शादी के 5 साल बाद कोंकणा और रणवीर का तलाक

September 15, 2015 | 05:43 PM | 1 Views
konkona_sen_raveer_shorey_niharonline

मशहूर फिल्म अभिनेत्री कोंकणा सेन अपने पति से तलाक लेने जा रही है। दोनों लगभग 5 साल की शादीशुदा जिंदगी के बाद कोंकणा और रणवीर अब अलग होने वाले हैं। इसकी बात की जानकारी दोनों ने ट्विटर पर दी। हालांकि, बेटे की परवरिश दोनों मिल कर करेंगे।काफी समय से कोंकणा सेन और रणवीर शौरी के बीच अनबन चल रही थी। लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों अलग होने वाले हैं।

पांच साल से ज्यादा समय के वैवाहिक जीवन के बाद कोंकणा और रणवीर ने सोमवार को अलग होने की घोषणा कर दी। फिल्मकार अपर्णा सेन की बेटी कोंकणा ने ट्विटर पर लिखा कि रणवीर और मैंने अलग होने का फैसला कर लिया है, लेकिन हम दोस्त बने रहेंगे और अपने बेटे की परवरिश की जिम्मेदारी मिल कर उठाएंगे।आपके सहयोग की अपेक्षा है. धन्यवाद.”। कोंकणा के इस ट्रवीट के बाद सभी लोग सन्न रह गए।

कोंकणा की तरह रणवीर ने भी अपने फैन्स को अपना फैसला सुनाने के लिए सोशल मीडिया को ही चुना।रणवीर ने लिखा कि कोंकणा और मैंने अलग होने का फैसला लिया है लेकिन हम दोस्त बने रहेंगे और अपने बेटे की परवरिश की जिम्मेदारी मिल कर उठाएंगे। आपके सहयोग की अपेक्षा है. धन्यवाद.”। शादी के बंधन में बंधने से पहले रणवीर और कोंकणा ने तीन वर्ष तक डेटिंग की थी।लेकिन अब ये रिश्ता खत्म होने जा रहा है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय