ऋतिक के हीं करीबी दोस्त से सुजैन करेंगी शादी!

September 15, 2015 | 02:54 PM | 3 Views
hrithik_roshan_sussanne_khan_niharonline

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान अब दूसरी शादी की तैयारियां कर रही है। खबरों के मुताबिक सुजैन ऋतिक के हीं एक करीबी दोस्त से शादी करने जा रही हैं। हालांकि ऋतिक के उस खास दोस्त का नाम सामने नहीं आया है। आपको बता दें कि ऋतिक  और सुजैन के तलाक को एक साल हो चुका है। ऐसे में सुजैन अब दूसरी शादी करना चाह रही हैं वो भी ऋतिक के हीं एक करीबी दोस्त के साथ।

ऋतिक रोशन और सुजैन की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे सफल और खूबसूरत जोड़ी में से एक थी। शादी के 14 साल दोनों ने एक दूसरे से तलाक लिया था।

आपको बता दें कि ऋतिक और सुजैन के दो बेटे हैं। सुजैन का नाम पहले भी ऋतिक के करीबी दोस्त और बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल से जुड़ चुका है। हालांकि बाद में इन ख़बरों को बकवास बता दिया गया था। अब सबकी दिलचस्पी यह जानने में है कि आखिर ऋतिक का वह कौन सा करीबी दोस्त है जो उनके ही प्यार से शादी करने जा रहा। अब ये खास दोस्त बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल हैं या कोई और, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।दूसरी तरफ, खबर ये भी आ रही है कि अर्जुन ने भी पत्नी मेहर से तलाक के लिए अर्जी दे दी है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय