डबस्मैश का खुमार आजकल सभी के सिर चढ़ कर बोल रहा है।इससे ना तो आम लोग अछूते हैं और ना हीं फिल्मी हस्तियां। पहले अर्जुन कपूर,सोनाक्षी सिन्हा, सलमान खान,वरूण धवन के साथ कई हस्तियों ने डबस्मैश किया और अब इस लिस्ट में सनी लियोन का नाम भी जुड़ गया है। जी हां,सनी लियोन का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वो एक इंगलिश गाने का डबस्मैश करती नजर आ रही हैं। इस गाने के बोल हैं इम अप।सनी अपने इस डबस्मैश मंे इम अप गाना गाती हुईं नजर आ रही हैं। सनी लियोन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना पहला डबस्मैश वीडियो शेयर किया।इस वीडियो में सनी मशहूर रैप सिंगर टुपैक के गाने पर रैप करती हुई नजर आ रही हैं। और सनी को इस अवतार में देखकर उनके फैंस भी काफी खुश है।सनी जल्द ही मिलाप जावेरी की फिल्म मस्तीजादे में नजर आने वाली हैं।फिल्म में सनी के साथ तुषार कपूर, वीर दास और रितेष देशमुख नजर आने वाले हैं। फिल्म में सनी का नाम लैला रखा गया है।