सिप्पी ने दी शोले की रीमेक नहीं बनाने की सलाह

August 14, 2015 | 05:46 PM | 1 Views
sholay_ramesh_sippy_niharonline

फिल्म शोले के बने हुए कल यानि 15 अगस्त को 40 साल पूरे हो जाएंगे।हर सफल फिल्म की रीमेक बनाई जाती है लेकिन इस फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी इस लोकप्रिय फिल्म का रीमेक बनाए जाने के खिलाफ हैं।फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा ने अमिताभ बच्चन, दक्षिण के अभिनेता मोहनलाल, अजय देवगन, प्रशांत राज सचदेव और सुष्मिता सेन को लेकर आग के नाम से इसका रीमेक बनाने का प्रयास किया था जिसकी काफी आलोचना हुई और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह विफल रही।सिप्पी ने कहा कि अगर कोई सोचता है कि वह बेहतरीन फिल्म बना सकता है तो उसे बनाना चाहिए।जिन्होंने बनाया (रीमेक) वे विफल रहे। मैंने उन्हें (आरजीवी को) इसे नहीं बनाने की सलाह दी थी।उन्होंने कहा कि मैंने भी इसे फिर छूने का प्रयास नहीं किया क्योंकि लोग अब भी शोले को याद करते हैं। मैं इसका रीमेक बनाने की सलाह नहीं दूंगा।शोले दो अपराधियों वीरू और जय ( अमिताभ और धर्मेंद्र) की कहानी है जिसे एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी, डकैत गब्बर सिंह को पकड़ने के लिए किराये पर बुलाता है। हेमा मालिनी और जया भादुड़ी ने उनकी प्रेमिका की भूमिका निभाई है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय