सनी देओल की फिल्म लगातार विवादों में फंसती जा रही हैं।पहले इस फिल्म में अभद्र भाषा के चलते विवाद खड़ा हुआ था।अब इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने फिल्म मोहल्ला अस्सी को लेकर केंद्र सरकार और सेंसर बोर्ड को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस पर कोर्ट ने 30 जून को जवाब भी मांगा है।फिल्म 28 जून को रिलीज होनी है।इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में एक जनहित याचिका पर न्यायमूर्ति अरुण टंडन और न्यायमूर्ति अनिल कुमार ने कुछ आपत्तियों को लेकर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है।इस मामले में फिल्म सेंसर बोर्ड को भी नोटिस जारी कर 30 जून को जवाब देने को कहा गया है।अभी इस फिल्म का जगह-जगह पर सिर्फ प्रीव्यू चल रहा है।जिसमें कुछ आपत्तिजनक बातों को लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई थी।इससे पहले भी वाराणसी में लोग इसके विरोध में खड़े हुए।बीते रविवार को फिल्म मोहल्ला अस्सी के लीक ट्रेलर में गाली-गलौज को लेकर एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस साक्षी तंवर सहित डायरेक्टर के खिलाफ रविवार को एफआईआर दर्ज कराई गई।यह एफआईआर सर्वजन जागृति सभा की ओर से दर्ज कराई है।इस ट्रेलर में भगवान शिव का रूप धारण किए कलाकार ने गाली दी है वहीं फिल्म में महिलाएं भी अश्लील बातें की हैं।