MP और UP में कर मुक्त होगी फिल्म हमारी अधूरी कहानी

June 11, 2015 | 02:13 PM | 1 Views
film_hamari_adhuri_kahani_to_go_tax_free_in_MP_and_UP_niharonline

मोहित सूरी की आगामी फिल्‍म हमारी अधूरी कहानी को मध्यप्रदेश और उत्‍तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में इसे मनोरंजन कर से मुक्त करने की घोषणा की है।इस फिल्म में विद्या बालन, राजकुमार राव और इमरान हाशमी ने अभिनय किया है।मध्‍यप्रदेश सरकार की जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राज्य शासन ने 12 जून को रिलीज होने वाली फिल्म को मनोरंजन कर से छूट प्रदान की है। इस रोमांटिक फिल्म के निर्माता महेश भट्ट और निर्देशक मोहित सूरी हैं।अभिनेत्री विद्या बालन और निर्माता महेश भट्ट ने कुछ दिन पहले यहां मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान और उनकी पत्नी साधना सिंह से सौजन्य भेंट की थी। वहीं दूसरी आरे सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उत्‍तर प्रदेश मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह घोषणा उनके आवास पर भट्ट और हाशमी के साथ हुई भेंट के बाद की।मुख्यमंत्री ने उत्तरप्रदेश को फिल्म निर्माण के नजरिये से एक खूबसूरत स्थान बताते हुए कहा कि राज्य सरकार की नई फिल्म नीति से बडी संख्या मे निर्माता यहां आ रहे हैं और फिलहाल यहां 30 फिल्मों की शूटिंग हो रही है।अखिलेश ने राज्य में फिल्म निर्माण को बढावा देने के लिए दी जा रही सुविधाओं का जिक्र करते हुए बताया कि प्रदेश में दो फिल्म सिटी विकसित करने पर काम चल रहा है। पहली फिल्म सिटी आगरा लखनउ एक्सप्रेस वे और दूसरी ट्रांसगंगा हाईटेक सिटी परियोजना के तहत उन्नाव में विकसित की जा रही है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय