अंतर्राष्ट्रीय रिएलिटी टीवी स्टार किम कार्दाशियां को इंडियन फिल्मों का ऑफर मिला है। जी हां किम को फिल्ममेकर फैजल सैफ ने अपनी आने वाली फिल्म फॉर एडल्ट्स ओनली में मुख्य भूमिका निभाने का ऑफर दिया है।किम इस समय गर्भवती हैं और जल्द ही दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं।फैजल ने अपनी फिल्म को सबसे बिंदास और अश्लील भारतीय फिल्म कहा है।उन्होंने बताया, हां हमने किम से संपर्क किया है और हमें पता है किम इस समय गर्भवती हैं, मुझे विश्वास है कि किम हमारी फिल्म के आईडिया को बहुत पसंद करेंगी।फैजल को पूरा विश्वास है कि किम उनका ऑफर नहीं ठुकराएंगीं। इंटरनेशनल रिएलिटी टीवी स्टार किम पिछले साल भी रियलिटी टीवी शो श्बिग बॉस 8 में शिरकत करने भारत आने वाली थीं लेकिन वीजा नहीं मिलने के कारण वह भारत नहीं आ सकी थीं।फिल्म फॉर एडल्ट्स ओनली की मेकिंग तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में की जाएगी।डायमेंशन फिल्म्स इसकी निर्माता होगी।फैजल फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू करने की योजना बना रहे हैं। खबर है वह एक लोकप्रिय तमिल अभिनेता को भी एक अहम रोल के लिए फिल्म में लेना चाहते हैं।अब देखना ये होगा कि क्या किम इस फिल्म को करेंगी।