ऐसा है ‘हीरो‘ के रीमेक का पहला लुक

July 14, 2015 | 03:42 PM | 2 Views
film_hero_first_look_niharonline

सुभाष घई द्वारा निर्देशित 1983 की फिल्म ‘हीरो‘ के रीमेक का पहला लुक सबके सामने आया है।इस फिल्म में कुछ ऐसे दिखेंगे सूरज पंचोली और अथिया शेट्टी।पुरानी हीरो के निर्देशक सुभाष घई थे लेकिन वो सलमान खान के साथ इस रीमेक के सह-निर्माता हैं।हीरो के रीमेक का निर्देशन कर रहे हैं निखिल आडवाणी।जैकी श्राफ और मीनाक्षी शेषाद्री पुरानी हीरो से लॉन्च हुए थे जबकि इसके रीमेक रीमेक से फिल्मी दुनिया में कदम रख रहे हैं आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी।पहली फिल्म बहुत बड़ी हिट हुई थी।उम्मीद की जा रही है की इसका रीमेक भी काफी सफल होगा क्योंकि सलमान खान बतौर निर्माता सिर्फ इस प्रोजेक्ट से जुड़े ही नहीं हैं बल्कि वह हर चीज पर नजर रखे हुए हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय