फिल्म ‘तमाशा‘ का पहला पोस्टर जारी

September 19, 2015 | 01:12 PM | 2 Views
film_tamasha_first_poster_niharonline

निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म ‘तमाशा‘ का पहला पोस्ट जारी हो गया है।इस पोस्टर में रणवीर और दीपिका बाहों में बाहें डाले मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं।दोनों के चेहरे पर प्यारी सी हंसी है।इस पोस्टर पर लिखा है ‘Why always the same story? ‘। इस स्लोग्न के साथ ही पोस्ट में भगवान की कुछ फोटो भी लगी है।

इस पोस्टर को देखकर ऐसा लग रहा है कि इम्तियाज इस बार फिल्म में कुछ अलग दिखाने वाले हैं।फिल्म 27 नवंबर को रिलीज होने वाली है।इस फिल्म में म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है।दर्शकों को भी काफी समय से इस फिल्म का इंतजार है।रणवीर और दीपिका काफी समय बाद एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं।

बताया जा रहा है कि फिल्म का ट्रेलर 22 सितंबर को रिलीज किया जाएगा।आपको बता दें कि रणवीर को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं क्योंकि बाॅम्बे वाॅल्वेट को दर्शकों ने पसंद नहीं किया।ये फिल्म पर्दे पर बुरी तरह से पिट गई।वहीं दीपिका पादुकोण इस फिल्म के अलावा फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी‘ में भी नजर आने वाली हैं। 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय