टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में होगा फिल्म तलवार का प्रीमियर

July 30, 2015 | 11:41 AM | 1 Views
film_talwar_premiere_in_toronto_international_film_festival_niharonline

चर्चित आरुषि तलवार हत्याकांड पर आधारित फिल्म तलवार 40वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी।फेस्टिवल 10 से 20 सितंबर तक चलेगा।मेघना गुलजार डायरेक्टेड तलवार को फेस्टिवल में स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है। फिल्म तलवार में इरफान खान और तब्बू ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।नोएडा में हुए दोहरे हत्याकांड पर आधारित इस फिल्म में नीरज काबी और कोंकणा सेन शर्मा ने भी काम किया है।विशाल भारद्वाज ने कहा कि मैं पहले भी मकबूल के लिए टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में शामिल हो चुका हूं और अब तलवार के लिए वहां जा रहा हूं।फेमस फेस्टिवल में फिल्म के सेलेक्ट होने से हम लोग बेहद खुश हैं।आपको बता दें कि 2008 में नोएडा में हुई 14 साल की आरूषि तलवार और 45 साल के उसके घरेलू सहायक हेमराज की सनसनीखेज हत्या के इर्द गिर्द घूमती है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय