चार साल बाद ईशा कर रही हैं फिल्मों में वापसी

July 29, 2015 | 05:39 PM | 1 Views
isha_koppikar_comeback_in_bollywood_after_four_years_niharonline

फिल्म अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर चार सालों तक बॉलीवुड से दूर रहने के बाद एक बार फिर से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं।बताया जा रहा है कि फिल्म अस्सी नब्बे पूरे सौ से ईशा फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं।फिल्म में अभिनेता दिव्येन्दु शर्मा भी हैं।वह इससे पहले हास्य फिल्म चश्मे बद्दूर में अभिनय कर चुके हैं।अस्सी नब्बे पूरे सौ की पहली झलक मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में मीडिया के सामने लाई गई।इस दौरान जब ईशा से पूछा गया कि वापसी के लिए यही फिल्म क्यों चुनी? तो उन्होंने जवाब में कहा कि अगर मैंने चार साल बाद एक फिल्म चुनी है तो वह यह (अस्सी नब्बे पूरे सौ) है क्योंकि इसकी पटकथा कमाल की है।फिल्म का निर्देशन अंकुर भाटिया ने किया है।इसके निर्देशक और पटकथा के बारे में ईशा ने कहा कि जब एक निर्देशक आपको फिल्म की कहानी सुनाता है तो उससे आपको उसका नजरिया और संभावना पता चलती है।पिछले एक डेढ़ साल में मैंने जिन पटकथाओं को भी चुना या उन पर गौर फरमाया, उनमें कुछ बातें ऐसी थीं, जिनकी वजह से मैंने सोचा कि मैं वह फिल्म नहीं करना चाहती।इस फिल्म के साथ ऐसी कोई बात नहीं हुई।ईशा पिछली बार राम गोपाल वर्मा निर्मित शबरी (2011) फिल्म में नजर आई थीं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय