बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के ट्विटर पर फॉलोअर की संख्या ने आज 70 लाख का आंकड़ा छू लिया है।सोनम कपूर के जलवे से लोग कितने प्रभावित हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है।आपको बता दें कि अपने फैशन को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहने वाली सोनम का जलवा ट्विटर पर भी है।वहीं सोनम इस मौके का जश्न अपने प्रशंसकों के साथ ऑनलाइन बातचीत कर के मनायेंगी।सोनम ने ट्विटर पर लिखा कि 70 लाख प्रशंसक, रात आठ बजे मेरे साथ जबरदस्त सवाल जवाब सत्र में शामिल होने को तैयार रहें।सोनम बड़े पर्दे पर पिछली बार फिल्म डॉली की डोली में नजर आयी थी।इसी साल 12 नवंबर का रिलीज होने वाली सूरज बड़जात्या की प्रेम रत्न धन पायो में सोनम सलमान खान के साथ नजर आने वाली हैं।