फिल्म तमाशा का फर्स्ट लुक जारी

July 28, 2015 | 02:49 PM | 3 Views
tamasha_first_look_niharonline

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के पास्ट के बारे में तो सभी को पता ही है, मगर ये दोनों सब कुछ भुलाकर एक बार फिर एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर छाने को तैयार हैं।जब वी मेट जैसी खूबसूरत फिल्म बनाने वाले इम्तियाज अली की अगली फिल्म तमाशा में ये खूबसूरत जोड़ी नजर आएगी।वैसे तो दोनों अपनी इस फिल्म को लेकर काफी समय से सुर्खियों में हैं।सोशल मीडिया पर फिल्म तमाशा के सेट से कई तस्वीरें भी लीक हो चुकी हैं मगर पहली बार इस फिल्म के मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक जारी किया है।फिल्म की इस तस्वीर में एक्स-लवर रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे हैं और एक साथ बहुत ही प्यारे लग रहे हैं। बैकग्राउंड में फ्रांस का एक खूबसूरत शहर है। आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग शिमला, दिल्ली, गुड़गांव और कोलकाता से लेकर फ्रांस, जापान में भी हुई है।रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण दोनों पहले भी इम्तियाज अली के साथ काम कर चुके हैं।रणबीर ने जहां इम्तियाज की फिल्म रॉकस्टार में तो दीपिका ने वहीं फिल्म लव आजकल में काम किया था और दोनों ही फिल्म हिट रही थी।ऐसे में उम्मीद है फिल्म तमाशा भी दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय