माफिया सरगना रवि पुजारी ने मशहूर गायक अरिजीत को फोन पर धमकी देकर पांच करोड़ रुपये की मांग की है।पुलिस के अनुसार अरिजीत ने पुजारी से कहा कि उनके पास इतने पैसे नहीं है और न ही वह पैसों का इंतजाम कर सकते हैं।इस पर पुजारी ने अरिजीत सिंह से कहा, मुझे तुम्हारी आवाज पसंद है।तुम मेरे लोगों की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में गाने गाओ।फोन पर हुई इस बातचीत के बारे में अरिजीत ने मुंबई पुलिस को जानकारी दी।अरिजीत ने बताया कि मैं सितंबर में अमेरिका के दौरे पर जाने वाला हूं।मुझे वहां कई शो करने हैं।मेरे कार्यक्रमों का आयोजन नट्टू भाई कर रहे हैं।उन्होंने 2014 में भी मेरे कार्यक्रमों का आयोजन किया था।नट्टू भाई अलग-अलग शहरों के प्रमोटरों के साथ संयोजन करते हैं।उन्हें आखिरी समय में कई कार्यक्रमों के लिए भी आवेदन मिलता है।अब अरिजीत ने तय किया कि वो किसी एक प्रमोटर के साथ नहीं जाएंगे क्योंकि ऐसे में प्रमोटर कम बजट के लिए सौदेबाजी करता रहता है।इन्हीं में से एक प्रमोटर के कुछ खास लोगों से ताल्लुक थे और उसने रवि पुजारी से संपर्क किया।पुजारी ने मेरे मैनंजेर तारसाने पर दबाव बनाने की कोशिश की।