प्रेगनेंट है जेनेलिया,फिर से पापा बनेंगे रितेश देशमुख

December 10, 2015 | 04:24 PM | 3 Views
genelia-deshmukh-pregnant-with-second-child-niharonline

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और एक्ट्रेस जेनेलिया दोबारा से पैरेंट्स बनने वाले हैं।जी हां, ऐसी खबर आ रही है कि जेनेलिया फिर से प्रेगनेंट हैं।रतेश देशमुख और जेनिलिया ने 3 फरवरी 2012 में लव मैरेज की थी।

शादी के बंधन में बंधने के बाद साल 2014 में जेनेलिया ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया जिसका नाम रियान है। अब एक फिर से जेनेलिया के दोबारा मां बनने की खबर सुर्खियों में है।

आपको बता दें कि साल 2003 में आई फिल्म ‘मुझे तेरी कसम‘ के सेट से रितेश और जेनेलिया का अफेयर शुरू हुआ था।इस फिल्म के बाद जेनेलिया ने कई फिल्मों में काम किया।लेकिन शादी के बाद से जेनेलिया में फिल्मों से दूर हीं रहीं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय