कुछ दिनों पहले ख़बर आई थी कि बॉलीवुड अभिनेत्री जेनेलिया दोबारा मां बनने वाली हैं लेकिन अब ये ख़बर पक्की हो गई। जेनेलिया को बेबी बंप के साथ देखा गया है।
सोमवार को सामने आई एक तस्वीर में जेनेलिया कोरियोग्राफर फराह खान और पति रितेश देशमुख के साथ दिखीं जिसमें उनका बेबी बंप पहली बार दिखाई दिया।जेनेलिया पति रितेश देशमुख और फिल्म डायरेक्टर फराह खान के साथ डिनर करने बांद्रा के एक रेस्त्रां में पहुंची थीं।उसी दौरान ली गई जेनेलिया की यह तस्वीर मीडिया में लीक हो गई और काफी शेयर की जाने लगी।
जेनेलिया और रितेश से साल 2012 में शादी की थी।उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम रियान है और जो बीते 25 नवंबर को एक साल का हुआ है।आपको बता दें कि साल 2003 में आई फिल्म ‘मुझे तेरी कसम‘ के सेट से रितेश और जेनेलिया का अफेयर शुरू हुआ था।इस फिल्म के बाद जेनेलिया ने कई फिल्मों में काम किया।लेकिन शादी के बाद से जेनेलिया में फिल्मों से दूर हीं रहीं।