फिल्म ‘घायल वंस अगेन’ का मोशन पोस्टर लॉन्च हो गया है। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल एक बार फिर अपने दमदार डॉयलोग्स और एक्शन सीन्स लेकर कमबैक को तैयार हैं। उनकी आगामी ‘घायल वंस अगेन’ 1990 में आई ‘घायल’का सीक्वल है। फिल्म में लेखक और निर्देशक खुद सनी देओल हैं वहीं उनके पिता धर्मेंद्र फिल्म के सह-निर्माता हैं।
इस फिल्म में सनी देओल के साथ टिस्का चोपड़ा, ओम पुरी और सोहा अली खान नजर आएंगे। 1990 में आई ‘घायल’ में सनी के अलावा मीनाक्षी शेषाद्रि, अमरीश पुरी, राज बब्बर मुख्य किरदार में थे।फिल्म ‘दिल्लगी’ के बाद ‘घायल वंस अगेन’ सनी देओल की निर्देशन में बन रही दूसरी फिल्म हैं।
‘घायल वंस अगेन‘ पहले इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली थी पर इस फिल्म की तकनीकी परेशानी के कारण अब यह फिल्म अगले साल 15 जनवरी 2016 को रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर इस दीवाली पर सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के साथ रिलीज होगा।