फिल्म सांवरिया से अपने फिल्मी सफर की शुरूआत करने वाली बॉलीवुड की हॉट और फैशनेबल अभिनेत्री सोनम कपूर बॉलीवुड के हॉट और हैंडसम हंक के साथ रोमांस करती दिखेंगी। खबर ये आ रही है कि सोनज माचोमैन जॉन अब्राहम के साथ सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करती नजर आ सकती हैं।
बताया जा रहा है कि निर्देशक अश्विनी धीर ‘हैप्पी न्यूज‘ नामक फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसके लिये उन्हें यंग और फ्रेश चेहरे की तलाश थी।धीर ने अपनी इस फिल्म के लिए सोनम कपूर को सेलेक्ट किया है।
इस फिल्म में उनके अपोजिट जॉन अब्राहम होंगे। वहीं सोनम कपूर की फिल्म प्रेम रतन धन पायो अगले महीने 12 नवम्बर को रिलीज होने जा रही है।सोनम कपूर इन दिनों दबंग स्टार सलमान खान के साथ फिल्म प्रेम रतन धन पायो में काम कर रही हैं।
सोनम ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2007 में प्रदर्शित फिल्म सावंरिया से की थी इसमें उनके अपोजिट रणबीर कपूर थे जबकि सलमान खान ने अतिथि भूमिका निभायी थी।