श्रद्धा कपूर है न्यू ड्रीम गर्लः हेमा मालिनी

May 07, 2015 | 05:37 PM | 271 Views
hema_malini_says_shradha_kapoor_is_new_dream_girl_niharonline

कई हिन्दी फिल्मों में अपनी कला से सबका मन मोहने वाली श्रद्धा कपूर को हेमा मालिनी ने न्यू ड्रीम गर्ल बताया है।बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की ओर से इस काम्प्लीमेंट के बाद श्रद्धा कपूर गदगद हो गई। बॉलीवुड में हेमा मालिनी को ड्रीम गर्ल कहा जाता है लेकिन अब हेमा ने श्रद्धा कपूर को न्यू ड्रीम गर्ल कहा।दोनों की मुलाकात मथुरा में एक कार्यक्रम के दौरान हुईं।डांस और फिल्म को लेकर दोनों बातें करती रहीं। अचानक हेमा ने श्रद्धा से कहा कि वह न्यू ड्रीम गर्ल हैं।हेमा के मुंह से यह बात सुन श्रद्धा दंग रह गईं। खुशी के मारे में वह कुछ देर बोल नहीं पाईं।श्रद्धा ने इसे अपने लिए बेस्ट कॉम्प्लिमेंट माना।बाद में श्रद्धा ने अपनी मां शिवांगी को फोन कर बताया कि हेमा मालिनी ने उन्हें न्यू ड्रीम गर्ल कहा है।जाहिर सी बात श्रद्धा कपूर के लिए ये खुशी की बात है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय