सुपरस्टार सलमान खान के प्रोडक्शंस और फिल्मकार सुभाष घई की नई फिल्म हीरो अब 4 सितंबर को रिलीज होगी।इससे पहले यह फिल्म 25 सितंबर को रिलीज होने वाली थी।निखिल आडवाणी निर्देशित यह फिल्म 1983 में आई जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि स्टारर फिल्म हीरो का रीमेक है।सलमान ने ट्विटर पर इस रीमेक फिल्म का पहला पोस्टर पोस्ट कर रिलीज डेट की घोषणा की।पोस्टर में इस फिल्म में लीड रोल अदा कर रहे और इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे एक्टर सूरज पंचोली नजर आ रहे हैं।सलमान ने ट्वीट कर लिखा कि हीरो चार सितंबर को रिलीज होगी।फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे सूरज जाने-माने अभिनेता आदित्य पंचोली और अभिनेत्री जरीना वहाब के बेटे हैं जबकि इस फिल्म में उनके साथ नजर आने वाली एक्ट्रेस आतिया शेट्टी मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी हैं।इस फिल्म में गोविंदा, अनीता हस्सनंदनी, विनोद खन्ना और कादर खान भी अहम रोल में नजर आएंगे।