विक्की डोनर से अपने करियर की शुरूआत करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम आने वाली फिल्म सनम रे में अलग-अलग उम्र के किरदारों में नजर आएंगी।इस फिल्म का निर्देशन दिव्या खोसला कुमार कर रही हैं।यामी ने एक फूड फैशन शो के लांच के मौके पर कहा कि मैं फिल्म में शिमला की एक ल़डकी का किरदार निभा रही हूं।यह एक प्रेम कहानी है जिसमें मेरे साथ पुलकित सम्राट हैं।यामी फिल्म में अमाल मलिक के संगीत और दिव्या के निर्देशन से बहुत प्रभावित हैं।वह फिल्म में ऋषि कपूर के रोचक लुक से भी प्रभावित हैं।फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अजय कपूर ने किया है।फिल्म में उर्वशी रूटेला भी मुख्य भूमिका में हैं।यह फिल्म फरवरी 2016 में रिलीज होगी।