अपने पति की डेब्यू फिल्म में आइटम नंबर करेंगी सनी लियोन

November 06, 2015 | 11:02 AM | 4 Views
sunny-leone-niharonline

बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम करने के बाद अब हॉट एंड सेक्सी सनी जल्दी ही अपने पति डेनियल वेबर की डेब्यू फिल्म में आइटम नंबर करती नजर आएंगी।सनी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।सनी के इस आइटम सॉन्ग की शूटिंग मलेशिया में होगी।

ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म के निर्माताओं ने लोगों को लुभाने के लिए सनी के इस आइटम नंबर को फिल्म में रखा है। फिल्म में डेनियल के अपोजिट ब्रूना अब्दुल्ला काम कर रही हैं।फिल्म में सनी के आइटम नंबर के अलावा कुछ सीन भी डेनियल के साथ रखे गए हैं।

फिल्म की ज्यादातर शूटिंग मुंबई के मड आईलैंड में हुई है,लेकिन सनी के आइटम सॉन्ग के लिए कास्ट जल्द ही मलेशिया जाएगी।

सनी के एक आइटम सॉन्ग से भी फिल्म को काफी लोकप्रियता मिल सकती है।सनी की फिल्म मस्तीजादे भी दिसंबर में रिलीज होने वाली है जिसका दर्शकों को काफी इंतजार है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय