फ्रीडा पिंटो के डांस के कायल हुए रितिक

July 28, 2015 | 03:52 PM | 1 Views
hrithik_roshan_freida_pinto_niharonline

बॉलीवुड में अभिनय के साथ ही अपने डांस की वजह से छाने वाले अभिनेता रितिक रोशन भी किसी के डांस के कायल हो सकते हैं।इतना ही नहीं उसकी सोशल मीडिया में जमकर तारीफ में भी वे जुटे हैं। जी हां इन दिनों रितिक रोशन फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर की अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो के डांस की प्रशंसा कर रहे हैं।इतना ही नहीं उन्‍होंने शुभकामनाएं देने के लिए फ्रीडा पिंटो को फोन भी मिलाया लेकिन फोन न उठने से उनकी बात नहीं हो पाई।रिचर्ड रेमंड की निर्देशित बायोपिक फिल्म डिजर्ट डांसर में फ्रीडा पिंटो की डांस परफारमेंस देखकर रितिक बिल्‍कुल शॉक्‍ड हो गए।इसमें उन्‍हें फ्रीडा पिंटो का डांस बहुत अच्‍छा लगा।जिससे रितिक ने सबसे पहले फ्रीडा पिंटो की जमकर तारीफ की।इस दौरान उन्‍होंने ट्वीटर पर लिखा कि क्या किसी ने ‘डेजर्ट डांसर’ देखी है? यह फिल्‍म बहुत ही अच्‍छी हैं। उन्‍होंने आज तक इतनी अतुल्‍य फिल्‍म नहीं देखी है। इसके साथ उन्‍होंने फिल्‍म बनाने वाली पूरी टीम की भी तारीफ की।रितिक का कहना था कि फ्रीडा पिंटो जैसा डांस आज तक उन्‍होंने किसी को करते नहीं देखा।यह बहुत ही शॉकिंग प्रदर्शन रहा।इतना ही नहीं इस दौरान रितिक ने यह भी जिक्र किया था कि वह कॉल करके खुद फ्रीडा पिंटो को इसकी बधाई देना चाहते थे। इसके लिए उन्‍होंने उन्‍हें कॉल भी की, लेकिन बात नहीं हो पाई।बताते चलें रिचर्ड रेमंड की निर्देशित बायोपिक फिल्म डिजर्ट डांसर की कहानी ईरान के एक नर्तक अफशिन गफ्फारियन की जिंदगी पर है।जिसने देश में नृत्य पर प्रतिबंध होने के बावजूद अपने नर्तक बनने के सपने को पूरा किया। इस दौरान लाख खतरों और विरोधों के बाद भी उसने अपनी जान की परवाह नहीं की।ऐसे में इस फिल्‍म में फ्रीडा पिंटो ने इलालेह की भूमिका निभाई है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय