घायल के सीक्वल में मैं नहींःमीनाक्षी शेषाद्री

July 02, 2015 | 01:56 PM | 1 Views
Meenakshi_Sheshadri_niharonline

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री का कहना है कि वे फिल्‍म घायल के सीक्‍वल में नजर नहीं आयेंगी।वर्तमान में अमेरिका में रह रहीं अभिनेत्री यहां एक कार्यक्रम में मौजूद थी।उन्‍होंने अपने करियर में घायल,घातक और दामिनी जैसी कई हिट फिल्‍मों में का‍म किया।बॉलीवुड के गलियारे में ऐसी अटकलें थी कि मीनाक्षी शेषाद्री और अभिनेता सन्‍नी देओल घायल के सीक्वल में साथ नजर आनेवाले हैं।लेकिन मीनाक्षी शेषाद्री ने ऐसे अटकलों को सिरे से खारिज किया है।उनका कहना है कि बातचीत चल रही है लेकिन अभी कुछ भी तय नहीं हो पाया है।मीनाक्षी शेषाद्री ने आगे कहा कि मैं फिल्‍म में काम कर रही हूं ये महज एक अफवाह है।फिलहाल फिल्‍मों को लेकर अभी कोई दिलचस्‍पी नहीं है।मैं नाटकों और म्‍यूजिक नाटकों में काम करना चाहूंगी।फिल्‍मों को छोड़ फिलहाल मेरा पूरा ध्‍यान अपनी फैमिली की ओर है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय