राखी और सेलिना की बातों की परवाह नहींःसनी

July 02, 2015 | 12:25 PM | 1 Views
sunny_rakhi_Celina_niharonline

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोन को आइटम गर्ल राखी सावंत और एक्ट्रेस सेलिना जेटली का उन पर सार्वजनिक रूप से बेमतलब की टिप्पणियां करना गैरपेशेवर लगा।सनी को हालांकि उनकी बातों से फर्क नहीं पड़ता।सनी का कहना है कि बेमतलब की बातों की उन्हे परवाह नहीं है।रियलिटी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला 8 के लॉन्च पर सनी से उन दोनों की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया मांगी गई।इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वे बेमतलब की और बेबुनियाद टिप्पणियां हैं।यह गैरपेशेवर है।आपने कभी किसी एक्टर और एक्ट्रेस को उनके जैसे भद्दे तरीके से बात करते नहीं देखा होगा इसलिए यह उनकी समस्या है।मुझे इसकी परवाह नहीं।मैं यहां अच्छा काम करने आई हूं और मैं वही करने पर ध्यान दूंगी।आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही राखी सावंत ने सनी के कारण बाकी एक्ट्र‍ेस को कथित तौर पर छोटे-छोटे कपड़े पहनने के लिए विवश करने की आलोचना की।यही नहीं राखी ने उन्हें भारत से निकल जाने को कहा।वहीं सेलिना ने उनके घर में किराए पर रह रहीं सनी और उनके पति पर घर में गंदगी फैलाने का आरोप लगाया था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय