30-32 साल की उम्र में शादी करेंगी आलिया

October 19, 2015 | 12:52 PM | 2 Views
alia_bhatt_niharonline

बाॅलीवुड की क्यूट और खूबसूरत एक्ट्रेस आलिया ने कहा है कि वो 30 से 32 साल की उम्र में शादी कर लेंगी। आलिया ने कहा कि इस उम्र तक अपने किरयर के गोल्स पूरे कर चुके होते हैं और यही सही उम्र है शादी करने की। शादी के लिए आलिया ने एक डेडलाइन बना ली है।

आलिया ने बताया कि हो सकता है मैं कभी शादी हीं नहीं करूं लेकिन मुझे क्यूट और मोटे बच्चे  चाहिए। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ लिंक अप की खबर पर आलिया ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। मैं इस बारे में हो या ना कुछ भी नहीं कहूंगी। मेरे पास इस बारे में बताने के लिए कुछ भी नहीं हैं।

आपको बता दें कि कुछ दिनों से सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया के अफेयर के चर्चे छाए हुए हैं। लंेकिन आलिया और सिद्धार्थ में से किसी ने भी अभी तक इस बारे में खुल नहीं बोला है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय