सनी लियोन ने की भारत की तारीफ

January 13, 2016 | 12:53 PM | 3 Views
sunny-leone-niharonline

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोन ने भारत की तारीफ में अपने विचार सांझा किए। सनी ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां हर चीज की स्वीकृति मिलती है और वे खुद इसका उदाहरण हैै।

सनी लिओनी ने एक टीवी चैनल से कहा की भारत एक ऐसा देश है जहां आप जैसा महसूस करते हैं वैसा ही बयां भी कर सकते हैं।लोगों की स्वीकृती की मैं खुद एक उदाहरण हूं, जब मैं यहां रह सकती हूं तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां के लोग कितने खुले विचार के हैं।

सनी से जब पूछा गया की क्या उन्हें अपनी सेक्स सिंबल वाली छवी से कोई परहेज नहीं होता, तो वे मुस्कुराते हुए कहती हैं, मैं सिर्फ मैं हूं लोग मुझे जिस तरह देखना चाहें देख सकते हैं मुझे उससे कोई ऐतराज नहीं है।

सनी का मानना हैं की मैं सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में अलग-अलग तरह का काम करना चाहती हूं बाकी तो समय ही बता पाएगा कि लोग मुझे किस रूप में ज्यादा पसंद करते हैं।फिलहाल सनी अपनी आने वाली फिल्म ‘मस्तीतादे‘ के प्रमोशन में बीजी हैं। मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तुषार कपूर और वीर दास भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय