प्रियंका चोपड़ा इन दिनों बॉलीवुड से ज्यादा हॉलीवुड में एक्टिव हैं।‘क्वांटिको‘ के अलावा वे इन दिनों विभिन्न अवॉर्ड फंक्शन में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर रही हैं।चर्चा है कि प्रियंका अब ज्यादा से ज्यादा हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में रुचि ले रही हैं।
बताया जा रहा है कि प्रियंका फिल्म ‘बेवाच‘ में ड्वेन जॉनसन और जैक एफ्रॉन के साथ काम करने के लिए बातचीत कर रही हैं।
अगर सब सही रहा तो यह उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म हो सकती है। ‘बेवाच‘ 1990 के दशक की टीवी सीरीज पर बेस्ड मूवी है, जिसका निर्देशन सेठ गॉर्डन कर रहे हैं।
फिल्म इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार फिल्म और ‘क्वांटिको‘ की शूटिंग के समय के बीच टकराव को दूर करने के लिए काम किया जाना अभी बाकी है।यदि प्रियंका इस फिल्म में काम करने के लिए करार कर लेती हैं तो वह फिल्म में खलनायिका की भूमिका निभाएंगी।