‘दबंग खान‘ यानि सलमान खान अपनी ‘गर्लफ्रेंड‘ लूलिया वंतूर के बारे में कुछ भी कहने से कतराते हों, लेकिन यह तो साफ है कि दोनों अपनी रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस हैं।पिछले दिनों सलमान की बर्थडे पार्टी और फिर पनवेल स्थित उनके फार्महाउस में नजर आईं लूलिया हाल ही में सलमान के खास कॉटेज में दिखाई दीं।
लूलिया ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। कैप्शन में लिखा है, When u like it #watching #interesting #gotme #apple #red #instapic"
बता दें, यह फोटो सलमान के कॉटेज में ली गई हैं।दरअसल, जब भी सलमान लोनावला में ‘बिग बॉस-9‘ की शूटिंग करते हैं। उस दौरान वे एक खास कॉटेज में ठहरते हैं।इसी कॉटेज में सलमान के साथ स्टे कर रहीं लूलिया की इस फोटो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच कुछ न कुछ तो जरूर पक रहा है।
पिछले दिनों फिल्म ‘घायल वन्स अगेन‘ का प्रमोशन करने सनी देओल ‘बिग बॉस‘ के सेट पर गए थे।शूटिंग के बाद वे सलमान के कॉटेज में ही रूके थे, जिसकी फोटो उन्होंने ट्विटर पर फैन्स के साथ शेयर की थी।