बॉलीवुड अभिनेत्री ऎश्वर्या राय बच्चन के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। ऎश की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जज्बा‘ का ट्रेलर जारी हो गया है। यह फिल्म इसलिए भी ऎश और उनके चाहने वालों के लिए खास है क्योंकि ऐश्वर्या लंबे समय के बाद इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में दोबारा कदम रखने जा रही हैं।फिल्मकार संजय गुप्ता की फिल्म जज्बा के इस फर्स्ट ऑफिशल ट्रेलर में ऎश्वर्या राय की कमाल की ऎक्टिंग नजर आई है।हर बार की तरह इस बार भी वह पर्दे पर उतनी ही दमदार नजर आईं हैं।
इरफान के साथ ऎश्वर्या की केमिस्ट्री भी काफी शानदार लग रही है। इस फिल्म में ऎश्वर्या राय एक वकील की भूमिका निभा रही हैं।इनके साथ इरफान खान, शबाना आजमी और अतुल कुलकर्णी लीड रोल में हैं।आपको बता दें कि ऎश्वर्या की यह फिल्म 9 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है।आपको बता दें कि ऐश्वर्या 2010 में फिल्म गुजारिश के बाद फिल्मों में नजर नहीं आई।