जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल को लेकर तलाक की अफवाह पर जॉन ने आखिर ये साफ कर दिया कि ये महज अफवाह है। जॉन ने कहा कि उनकी शादीशुदा जिंदगी काफी अच्छी चल रही है। उनकी पत्नी प्रिया के साथ तलाक महज अफवाह है। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से अटकलें थीं कि जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है और बात तलाक तक पहुंच चुकी है, मगर जॉन अब्राहम ने इस पूरे मसले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा है।
पिछले कुछ महीने से जॉन और प्रिया कथित तौर पर अलग-अलग रह रहे हैं। प्रिया अमेरिका में अपनी पढ़ाई करने में लगी हैं, जबकि जॉन फिल्मों के लिए मुंबई में हैं। ऐसे में कहा जा रहा था कि दोनों के बीच इन दूरियों की वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी खतरे में पड़ गई है।
हालांकि जॉन ने कहा कि उनकी जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा है। यह सच नहीं है। मुझे बहुत बुरा लगता है, जब लोग ऐसी बातें करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं कॉमेडी फिल्म कर रहा था, मगर मुझे पता नहीं था कि मेरी जिंदगी के बाहर भी कॉमेडी चल रही है। प्लीज इस तरह की अटकलों पर विराम लगाएं, ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है। सब कुछ ठीक है। जॉन पिछले कुछ समय से कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम बैक‘ की शूटिंग में व्यस्त थे। उन्होंने और प्रिया ने अमेरिका में छुट्टियां मनाने के दौरान शादी की थी और बाद में ट्विटर पर इसका ऐलान किया था। जॉन ने ये भी कहा कि लोग उनके चुप रहने का गलत मतलब निकालते हैं।