पहले फास्ट एंड फ्यूरियस 7 और अब जुरासिक वर्ल्ड ने यह दिखा दिया है कि भारत, हॉलीवुड की फिल्मों के लिए एक बड़ा बाजार बन कर उभरा है।‘जुरासिक पार्क’ सीरीज की चौथी फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड‘ ने भारत में 100 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है।इस फिल्म में क्रिस प्रैट और इरफान खान ने अभिनय किया है।कोलिन ट्रेवोरो निर्देशित और कई भाषाओं में बनी यह फिल्म पूरे भारत में रिलीज की गई थी और अपने प्रदर्शन के तीसरे सप्ताह इसने 100 करोड़ रूपये का व्यापार कर लिया है।यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलगू भाषा में 2,108 पर्दों पर रिलीज की गई।ये फिल्म भारत में 100 करोड़ कमाने वाली हॉलीवुड की दूसरी फिल्म बन गई है। यूनीवर्सल पिक्चरस इंडिया ने एक बयान में कहा है कि जुरासिक पार्क सीरीज की फिल्म ने भारतीय दर्शकों के पुरानी यादों को ताजा किया।इसके अलावा सभी उम्र के लोगों को रोमांचक विषय पर बनी यह फिल्म पसंद आई।