फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्नस् की सफलता को इंज्वाय करते हुए कंगना अब अपनी आने वाली फिल्म कट्टी-बट्टी में लगी हुईं हैं।फिल्म कट्टी-बट्टी की कास्ट एंड क्रू बीते रोज रैप-अप पार्टी एन्जॉय करती हुई स्पॉट की गई।मुंबई के नीडो रेस्त्रां में ऑर्गनाइज इस पार्टी में फिल्म के लीड स्टार्स कंगना रनोट और इमरान खान मस्ती के मूड में दिखाई दिए।इवेंट में कंगना ने व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक स्कर्ट कैरी किया था।वहीं, इमरान ब्लैक टी-शर्ट और ग्रे पैंट्स में नजर आए।पार्टी के बाद ये दोनों स्टार्स मीडिया से भी रूबरू हुए। फोटोग्राफर्स के सामने जब कंगना ने इमरान के गालों पर अचानक किस किया, तो कंगना के इस जेस्चर को देख इमरान हैरान रह गए।आपको बता दें, रविवार का दिन फिल्म की स्टारकास्ट के लिए बेहद खास रहा।बीते रोज फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ, साथ ही रैप-अप पार्टी भी ऑर्गनाइज की गई।पार्टी में इमरान वाइफ अवंतिका मलिक के साथ पहुंचे थे।साथ ही फिल्म के डायरेक्टर निखिल आडवाणी भी यहां देखे गए।18 सितंबर को रिलीज होने वाली फिल्म कट्टी-बट्टी एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म हैं, जिसमें कंगना एक मनमौजी किस्म की लड़की पायल के किरदार में दिखेंगी।