सलमान ने कैटरीना की वजह से ठुकराया 7 करोड़ का ऑफर !

June 15, 2015 | 11:50 AM | 1 Views
salman_khan_deny_to_work_with_katrina_niharonline

एक समय था जब बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना के प्यार के चर्चे होते थे।लेकिन अब दोनों एक दूसरे के साथ नहीं हैं। सलमान खान और कैटरीना कैफ के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।दोनों आखिरी बार फिल्‍म एक था टाइगर में साथ नजर आये थे।दोनों को एकबार फिर स्‍क्रीन पर साथ दिखाई देने का मौका मिला, लेकिन सलमान ने इस ऑफर को ठुकरा दिया।खबर है कि इस एड के लिए सलमान खान को 7 करोड़ की राशि ऑफर की गई थी लेकिन फिर भी सलमान ने इस एड को करने से मना कर दिया है।आपको बता दें कि सलमान से ब्रेकअप के बाद भी कैटरीना सलमान की फैमली से बेहद क्लोज है, हाल ही में कैटरीना सलमान की बहन अर्पिता की शादी में शिरकत करने हैदराबाद भी पहुंची थीं।सलमान इन दिनों अपनी आगामी फिल्‍म बजरंगी भाईजान को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं।फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज होनेवाला हैं।फिल्‍म ईद के मौके पर रिलीज होगी।इसके अलावा सलमान आगामी फिल्‍म प्रेम रतन धन पायो में नजर आयेंगे।फिल्‍म में उनके आपोजिट सोनम कपूर दिखाई देंगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय