बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म दिलवाले की शूटिंग के लिये बुल्गारिया पहुंच गये हैं।हाल हीं में शाहरुख ने अपने सोशल साइट ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है।फिल्म में शाहरुख के अलावा काजोल, वरुण धवन और कृति शैनन भी मुख्य भूमिका में हैं।तस्वीर में शाहरुख खान क्लीन शेव में नजर आ रहे हैं, काजोल खुले बालों के साथ बेहद खूबसूरत नजर आ रही है और रोहित भी साथ हैं।दर्शक भी इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।शाहरुख और रोहित इससे पहले फिल्म चेन्न्ई एक्सप्रेस में साथ काम कर चुके हैं।फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।दर्शक भी शाहरुख और काजोल की सुपरहिट जोड़ी को दोबारा एकसाथ देखने के लिये खासा उत्साहित हैं।दोनों की जोड़ी ने दिलवाले दुल्हानियां ले जायेंग, कभी खुशी कभी गम जैसी कई कामयाब फिल्मों में एकसाथ काम किया था।दोनों आखिरी बार वर्ष 2010 में फिल्म माई नेम इज खान में नजर आये थे।रोहित भी इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं।उनकी पिछली फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस देखने के बाद अब दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।वहीं शाहरुख इस फिल्म के अलावा आगामी फिल्म रईस की भी शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म दिलवाले इसी साल क्रिसमस में रिलीज होगी।