बिग बी ने कहा,प्रतिभाशाली और अनोखी है कंगना

August 01, 2015 | 04:59 PM | 2 Views
amitabh_kangana_niharonline

फिल्म क्वीन के बाद हर कोई एक्ट्रेस कंगना की कला का मुरीद है। हिंदी सिने इंडस्ट्री के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी तनु वेड्स मनु-रिटर्न्‍स की अभिनेत्री कंगना रानावत की तारीफ करते हुए उन्हें प्रतिभाशाली और अनोखी कहा है।राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बने एक विज्ञापन में कंगना के साथ काम करने वाले 72 वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर कंगना के अभिनय की तारीफ की है।कंगना के साथ खींची गई अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए अमिताभ ने लिखा है कि कंगना रानावत के साथ काम समाप्त हो गया है। कंगना बहुत अच्छी हैं। वे प्रतिभाशाली और अनोखी हैं। साथ ही अमिताभ ने निर्देशक राजकुमार हिरानी की भी तारीफ की।आपको बता दें की कंगना को फिल्म क्वन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के सम्मान से सम्मानित किया वहीं तनु वेड्स मनु-रिटर्न्‍स में कंगना ने जबरदस्त ऐक्टिंग कर सभी अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ दिया। 

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय