बॉलीवुड की ‘क्वीन‘ कही जाने वाली कंगना के चाहने वालों की कमी नहीं है।आम लोगों के साथ कंगना के कला की कद्र उनके साथ की अभिनेत्री भी करती हैं।अभिनेत्री करीना कपूर खान का कहना है कि वह अभिनेत्री कंगना रनोट की फिल्मों में अदा की जाने वाली भूमिकाओं से हमेशा प्रभावित रही हैं और वह उनके काम से प्रेरणा लेती हैं करीना ने कहा की फिल्म इंडस्ट्री में कई लोग हैं जो मुझे प्रेरित करते हैं।कंगना मुझे प्रेरित करती हैं।वह बहुत अच्छा काम कर रही हैं।
आपको बता दें कि कंगना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रंगून‘ को लेकर खासा व्यस्त हैं।फिल्म में शाहिद कपूर और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में हैं।फिल्म को निर्देशन विशाल भारद्वाज कर रहे हैं।कंगना ने क्वीन, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए कंगना काफी तारीफ बटोर चुकी हैं।
इस दौरान करीना ने कहा कि मैं हमेशा से अदाकारा बनना चाहती थी और मैंने इसे तब समझा जब मैं काफी छोटी थी।मैं जब छोटी थी तो अक्षय कुमार और सलमान खान को देखा करती थी.....मैं कहा करती थी कि एक दिन मैं उनके साथ काम करुंगी।मेरी बहन करिश्मा कपूर कहा करती थी दफा हो जाओ और स्कूल जाओ।