‘क्वीन‘ का तमगा मजाकिया लगता हैःकंगना

September 01, 2015 | 04:16 PM | 2 Views
kangana_ranaut_latest_pic_niharonline

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत को फिल्म क्वीन की कामयाबी के लोग ‘क्वीन‘ बुलाने लगे। अक्सर उन्हें क्वीन कहकर संबोधित किया जाता है। लेकिन खुद कंगना को क्वीन कहा जाता महज एक फन लगता है। वो इसे सिर्फ मजाकिया लहजा करार दे रही हैं। फिल्म क्वीन में निभाए रानी के दमदार किरदार के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के बाद से ही बॉलीवुड की क्वीन कहा जाने लगा। कंगना ने मजाकिया लहजे में कहा कि बॉलीवुड की क्वीन का तमगा काफी मजाकिया है और अब मैं रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही हूं तो इसके बाद लोग मेरी कब्र पर लिखेंगे कि रानी लक्ष्मीबाई यहां मरी थीं।

फिल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कंगना ने एक समय में काफी दिक्कतों का सामना किया था लेकिन आज कंगना को फिल्मों की कमी नहीं है। कंगना अपनी आने वाली फिल्म कट्टी-बट्टी को लेकर भी काफी उत्साहित हैं।इस फिल्म में कंगना इमरान खान के साथ दिखेंगी। इसके साथ कंगना फिल्म रंगून और लक्ष्मीबाई में भी नजर आने वाली है। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि कंगना के पास फिलहाल फिल्मों की कमी नहीं है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय