अब ये खबर पक्की हो गई है कि बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी मां बनने वाली है। सूत्रों के मुताबिक वे चार महीने की प्रेग्नेंट हैं और उनकी डिलिवरी जनवरी में होगी। कुछ दिन पहले उन्हें एक ऐसे मसाज सेंटर के पास देखा गया है जहां सिर्फ प्रेगनेंट महिलाएं हीं मसाज कराने आती हैं।इस खबर के बाद ये कयास लगाया जा रहा था कि रानी मुखर्जी प्रेगनेंट हैं और इसी वजह वो एस मसाज सेंटर के पास देखी गई। लेकिन अब रानी की भाभी और टीवी एक्ट्रेस ज्योति मुखर्जी ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में उनकी प्रेग्नेंसी की पुष्टि करते हुए कहा था कि, हां, रानी प्रेग्नेंट हैं।वैसे तो रानी अपने पर्सनल लाइफ बारे में कुछ छुपाती नहीं हैं लेकिन शादी के बाद अब वो काफी रिर्जव हो गई है। प्रेगनेंसी की खबर आने के बाद दी रानी या उनके पति आदित्य ने इस खबर को लेकर कुछ भी नहीं कहा।रानी आजकल फिल्मों से भी दूर हैं।
आपको बता दें कि रानी ने बीते साल यानि 2014 में फिल्ममेकर आदित्य चोपडा के साथ इटली में गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी।रानी मुखर्जी की आदित्य चोपडा से यह पहली शादी है जबकि आदित्य चोप़डा इससे पूर्व पायल खन्ना से विवाह कर चुके थें।आदित्य का 2009 में पायल से तलाक हो गया था।आपको बता दें कि फिल्म मर्दानी के बाद रानी ने किसी फिल्म में काम नहीं किया।