सैफ लकी हैं कि मैं उनकी पत्नी हूंःकरीना कपूर

September 01, 2015 | 12:29 PM | 2 Views
kareena_kapoor_niharonline

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर को भी आम महिलाओं की तरह अपनी खुबसूरती की तारीफें सुनना पसंद है। करीना को पसंद है कि उन्हें खूबसूरत अभिनेत्रियों की लिस्ट रखा जाता है। अपनी खूबसूरती को लेकर करीना ने अब सैफ को भाग्यशाली बताया है। जब करीना से पूछा गया की आपकी खूबसूरती को लेकर मिली तारीफ पर सैफ की क्या प्रतिक्रिया होती है तो करीना ने कहा कि वो निश्चित तौर पर एक लकी इंसान हैं क्यों मैं उनकी पत्नी हूं।करीना ने कहा कि मुझे लगता है कि यह सैफ के लिए सबसे बड़ी तारीफ है।

                                आपको बता दें करीना के फैन लिस्ट में सिर्फ आम हीं नहीं बल्कि खास लोग भी हैं। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि वह करीना के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और उनकी तमन्ना है कि कोई कमसिन करीना उन्हें डेट करे।ऐसे ही अभिनेता अर्जुन कपूर भी करीना के प्रशंसक रहे हैं और खास बात यह कि वह जल्द ही उनकी आगामी फिल्म ‘की एंड का‘ में करीना के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय