बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत को लेकर खबरें आ रही है कि उन्होंने अपनी पुरानी पीआर कंपनी को लीगल नोटिस भेजा है।कंगना का कहना है कि यह पीआर कंपनी उनके खिलाफ कई निगेटिव खबरें मीडिया को दे रही है।कंगना को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर निगेटिव खबरें आ रही थी। इससे पहले भी कंगना ने दो बाद इस पीआर कंपनी को सचेत किया था कि वे उनकी छवि को धूमिल ने करें।लेकिन बावजूद इसके कंपनी ने कंगना को लेकर निगेटिव और बेबुनियद स्टोरीज मीडिया तक पहुंचाई है।दरअसल यह कंपनी पिछले दो साल से कंगना का पीआर संभाल रही थी लेकिन 3 महीने पहले ही कंगना ने इस पीआर कंपनी के साथ अपना करार खत्म कर लिया था।हालांकि, कंपनी का कहना है कि उसने कंगना के दुर्व्यवहार के कारण करार खत्म किया है।कंगना ने यह लीगल नोटिस अपने वकील के द्वारा भिजवाया है।कंगना के वकील ने कंपनी को लीगल नोटिस भेजते हुए कहा है कि उनके क्लाइंट के पास इस बात के ठोस सबूत हैं कि कंपनी उनकी इमेज खराब कर रही है।उन्होंने कंपनी को लिखा है कि तुरंत ऐसी खबरों को प्रचारित करना बंद किया जाए, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।