वेश्‍या या पागल कहने से फर्क नहीं पड़ताःकंगना

May 04, 2016 | 02:31 PM | 4 Views
kangana-ranaut-niharonline

एक्‍ट्रेस कंगना रनौत ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को लेकर बयान दिया है। कंगना ने कहा कि उन्‍हें वेश्‍या या पागल कहे जाने से फर्क नहीं पड़ता। कंगना रनौत ने एक अंग्रेजी न्‍यूज चैनल से बातचीत में यह बयान दिया कि यदि एक महिला सेक्‍सुअली एक्टिव है तो उसे वेश्‍या कहा जाता है।

यदि वह सुपर सक्‍सेसफुल है तो उसे मनोरोगी करार दे दिया जाता है। कंगना ने कहा कि उनकी सफलता ही उनके साथ हुए विवादों का बदला है। वह खुद को खुश करने वाली इंसान है न कि लोगों को खुश करने वाली। जब उन्‍हें मनोरोगी, चुड़ैल या वेश्‍या कहा जाता है तो वह बेइज्‍जत महसूस नहीं करती। महिला अपनी सफलता और तानों से लोगों को मार सकती है, तो वह हाथों का इस्‍तेमाल क्‍यों करें। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें शर्मिंदा करने के लिए कई प्रयास किए गए।

कंगना का यह बयान एक्‍टर अध्‍ययन सुमन के आरोपों के बाद आया है। अध्‍ययन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कंगना उन्‍हें बेइज्‍जत करती थी और मारती थी।वह काले जादू का प्रयोग करती थी।अध्‍ययन ने कंगना और ऋतिक रोशन के बीच चल रहे विवाद में भी ऋतिक का पक्ष लिया था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय