बॉलीवुड ‘क्वीन‘ कंगना रनोत अब शाहरूख खान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आ सकती है।अपने दम पर फिल्में हिट कराने वाली कंगना अब किंग खान के साथ रोमांस करती दिखेंगी।कहा जा रहा है कि निर्देशक आनंद एल रॉय की आने वाली फिल्म में शाहरूख के साथ कंगना नजर आ सकती है।
कंगना यदि शाहरूख के साथ फिल्म करती है तो यह कंगना की शाहरूख के साथ पहली फिल्म होगी।पहले चर्चा थी कि आनंद एल रॉय की फिल्म में शाहरूख के साथ कैटरीना कैफ को लिया जा सकता है लेकिन अब कैटरीना की जगह कंगना को लिए जाने की चर्चा है।
इस फिल्म में काम करने की इच्छा कंगना ने निर्देशक को जताई थी और निर्देशक आनंद एल रॉय ने कंगना की बात मान ली।आनंद एल रॉय की यह फिल्म पहले सलमान को ऑफर की गई थी।बताया जा रहा है कि सलमान को स्क्रिप्ट पसंद भी आ गई थी लेकिन मीडिया में खबर लीक होने से सलमान नाराज हो गए और उन्होनें फिल्म के लिए ना कर दी।फिलहाल कंगना अपनी आने वाली फिल्म ‘रंगून‘ में व्यस्त हैं।