आइफा अवॉर्ड्स में चला क्वीन और हैदर का जलवा

June 08, 2015 | 11:40 AM | 1 Views
kangna_got_best_actress_and_shahid_got_best_actor_award_in_iifa_niharonline

आइफा अवॉर्ड्स समारोह के दौरान शाहिद कपूर अभिनीत हैदर और कंगना रानौत की क्वीन छाई रही।दोनों फिल्में लोकप्रिय श्रेणी के तीन-तीन पुरस्कार जीतने में कामयाब रहीं।शाहिद को ‘हैदर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और कंगना को ‘क्वीन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब मिला।कंगना की अभी हाल में रिलीज हुई फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्नस् की भी काफी तारीफ हो रही है तो वहीं शाहिद हाल हीं में रिलीज होने वाली फिल्म उड़ता पंजाब में नजर आएंगे।रविवार रात रंगारंग कार्यक्रम के साथ 16वें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार समारोह का यहां समापन हो गया।फिल्मकार सुभाष घई को समारोह में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया।सदाबहार अभिनेता अनिल कपूर घई को यह पुरस्कार देते वक्त भावुक हो गए।अनिल ने घई की कई फिल्मों में काम किया है।दीपिका पादुकोण को वुमेन ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया।पुरस्कार ग्रहण करते हुए दीपिका ने कहा कि उन्हें देश की लाखों महिलाओं से प्रेरणा मिलती है।फिल्म ‘पीके’ के लिए राजू हीरानी ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीता।वहीं अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह की जोड़ी ने आइफा में अपनी कॉमेडी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय