रणबीर कपूर निभाएंगे संजू बाबा का किरदार!

June 06, 2015 | 04:44 PM | 1 Views
rajkumar_hirani_to_start_sanjay_dutt_biopic_next_year_niharonline

पीके फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी को संजय दत्त की जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव ने कुछ इस कदर छुआ कि उन्होंने इस पर्दे पर उतारने का प्लान बना लिया है। पीके, 3 इडियट और मुन्नाभाई जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले राजकुमार हिरानी अब संजय दत्त पर बायोपिक बनाने की तैयारी में लगे हैं।संजू बाबा डायरेक्टर हिरानी की मशहूर मुन्नाभाई सीरीज में मुख्य भूमिका में रह चुके हैं।वहीं संजय की पत्नी मान्यता भी चाहती थीं कि संजू के जीवन पर फिल्म बनें और उसे राजकुमार हिरानी ही निर्देशित करें।पिछले साल डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म पीके ने बॉक्स ऑफिस पर खूब जमकर कमाई की।इस बायोपिक की योजना पर बातें करते हुए हिरानी ने बताया, हम अभी संजू की बायोपिक की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और अगले साल फिल्म बनाना शुरु करेंगे।इस फिल्म में संजय दत्त की भूमिका कौन निभाएंगे, इस सवाल पर हिरानी ने कहा, मैंने अभी इस बारे में कुछ सोचा नहीं हैं।अभी केवल स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। इसके पूरा होने के बाद ही हम इस बारे में सोचेंगे कि किस रोल के लिए किसे कास्ट करना है।हालांकि, खबरों का बाजार इस अफवाह से भी गर्म है कि इस फिल्म में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वैसे पीके के डायरेक्टर ने तो इस बात से साफ इनकार कर दिया। हिरानी ने कहा कि रणबीर को फाइनल नहीं किया गया है।वहीं रणबीर इकलौते ऐसे ऐक्टर हैं जिनसे मैंने इस फिल्म के बारे में बात की है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय