मैं कड़ी मेहनत के साथ यहां तक पहुंची हूंःकंगना

June 29, 2015 | 05:02 PM | 1 Views
kangna_ranaut_niharonline

कंगना रनौट की फिल्में आजकल बुलंदियों को छू रही हैं।कंगना इससे बहुत खुश हैं।हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्नस् ने उनका कद और भी बढ़ा दिया है।इसी बीच कंगना ने अपने बॉलीवुड करियर से जुड़ा एक खुलासा किया है।कंगना के मुताबिक बॉलीवुड में उनके शुरुआती दिन बहुत मुश्किल भरे रहे।कंगना कहती हैं कि जब मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा तो अपने आपको फंसा हुआ पाया।कंगना ने गैंगस्टर फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर का आगाज किया था।इसके बाद वे लाइफ इन मैट्रो और फैशन जैसी दमदार फिल्मों में नजर आईं।फैशन में कंगना के रोल की खूब तारीफ हुई।कंगना ने अपने पुराने दिन याद करते हुए कहा कि जब मैं इंडस्ट्री में आई थी तब मैं फंस गई थी।मैं हर फिल्म में मर रही थी।इसलिए इससे बाहर आना मेरे लिए आसान नहीं था। उन्होंने आगे बताया कि शायद ये मेरी किस्मत में था।मैंने इस इंडस्ट्री में मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की।मुझे लगता है कि मैं आज जहां हूं वहां मैं किसी भी चीज से नहीं डरती हूं।जब मैं इस इंडस्ट्री में आई थी तो मेरे पास कुछ नहीं था और आज मेरे पास जबरदस्त कॉन्फिडेंस है।मैं अपनी शर्तो पर जिंदगी जीती हूं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय