कुछ दिनों से बॉलीवुड के गलियारो में ऐसी खबरें थी कि प्रियंका चोपड़ा, श्रद्धा कपूर और आलिया भट्ट जैसी टॉप लीडिंग एक्ट्रेसेस अपने लिए अलग घर की तलाश कर रही हैं ताकि वे अपनी फैमिली से अलग रह सकें।हालांकि सोनम कपूर अपने इस मिशन में कामयाब हो गई हैं।खबरों के अनुसार, सोनम ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीद लिया है।यह अपार्टमेंट थर्ड और फोर्थ फ्लोर को कवर करता है।जल्द ही वे अपने पिता (अनिल कपूर) का घर छोड़कर यहां रहने आएंगी।30 करोड़ रुपए के कीमत वाले इस डुप्लेक्स का साइज 7000 स्क्वायर फीट है।सूत्र बताते हैं कि सोनम कुछ समय से अपने लिए घर तलाश रही थीं तभी उन्होंने इस प्रोजेक्ट का पता चला और उन्होंने यहां अपना अपार्टमेंट बुक कराने का फैसला कर लिया।उन्हें सबसे ज्यादा आकर्षित जिस चीज ने किया वह है बिल्डिंग के अंदर मिनी थिएटर का होना जहां वे अपनी फिल्मों की स्क्रीनिंग रख सकती हैं।सोनम कपूर ने एक महीने पहले ही इस घर की डील की।इन दिनों वे अपनी मौसी कविता सिंह के साथ इसकी साज सज्जा में व्यस्त हैं।घर का रजिस्ट्रेशन पिछले सप्ताह हो चुका है और इंटीरियर का काम भी तेजी से चल रहा है।उम्मीद जताई जा रही है कि सोनम को इस घर में शिफ्ट होने में करीब एक साल का वक्त लगेगा।सोनम ने जिस बिल्डिंग में अपना अपार्टमेंट बुक किया है उसमें गौतम अडानी, सिटीग्रुप के फॉर्मर हेड विक्रम पंडित, इरोज एंटरटेनमेंट के हेड किशोर लुल्ला और सिटी इंडिया के सीईओ प्रमित झावेरी जैसी हस्तियां रहते हैं।