15 अगस्त को रिलीज होगा फिल्म जज्बा का ट्रेलर

June 29, 2015 | 01:10 PM | 2 Views
jazba_movie_trailer_launch_on_15_august_niharonline

लंबे समय बाद ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म जज्बा के साथ इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं।इस फिल्म के डायरेक्टर हैं संजय गुप्ता।फिल्म का ट्रेलर 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन रिलीज होगा।संजय अपनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं इसलिए वो जल्दी से जल्दी शूटिंग खत्म करना चाहते हैं।संजय आए दिन अपनी फिल्म से जुड़े ट्वीट्स भी लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं। ऐश्वर्या के अलावा फिल्म में इरफान खान, अतुल कुलकर्णी, जैकी श्रॉफ, चन्दन रॉय सान्याल और शबाना आजमी जैसे कलाकार भी होंगे।कोरियाई फिल्म सेवन डेज की रीमेक जज्बा एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें ऐश्वर्या एक लॉयर का रोल कर रही हैं। उनके अलावा इरफान एक सस्पेंडेड कॉप की भूमिका में नजर आएंगे।अब जब फिल्म पूरी होने की कगार पर है तो संजय ट्विटर के जरिए अपने अनुभव शेयर कर रहे हैं।हाल ही में उन्होंने बताया कि कौन-कौन से सीन शूट करना सबसे मुश्किल था।उसके अलावा उन्होंने फिल्म के पूरे क्रू को अपनी फैमिली की तरह बताया।ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि एक फिल्म से दूसरी फिल्म तक का सफर ऐसा होता है जैसा एक घर से दूसरे घर जाना।एस्सेल विजन, व्हाइट फेदर फिल्म्स और वाइकिंग एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस की जा रही यह फिल्म 9 अक्टूबर को रिलीज होगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय