ऐसा है कपिल शर्मा की पहली फिल्म का पोस्टर

August 11, 2015 | 03:23 PM | 1 Views
kapil_sharma_movie_first_look_niharonline

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के कपिल शर्मा लोगों को हंसाने के बाद अब फिल्मों में एंट्री कर रहे हैं। टीवी पर धूम मचाने के बाद अब कपिल शर्मा बड़े परदे पर नजर आने वाले हैं।कपिल की डेब्यू कॉमेडी फिल्म किस किसको प्यार करूं का पहला पोस्टर आज जारी हो गया।कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से मशहूर हुए कपिल शर्मा को सबसे पहले फिल्म बैंक चोर ऑफर हुई थी।यश राज बैनर की यह फिल्म शुरू होती उससे पहली ही कपिल इससे बाहर हो गए।तब कहा जा रहा था कि कपिल की अत्यधिक दखलंदाजी की वजह से बैनर ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है।फिर तुरंत बाद ही कपिल ने किस किसको प्यार करूं साइन कर ली। इस फिल्म को अब्बास-मस्तान बना रहे हैं। यह निर्देशक जोड़ी बाजीगर, खिलाड़ी जैसी यादगार फिल्में बना चुकी है।यह पहला मौका है जब वे शुद्ध रूप से कॉमेडी जॉनर में अपने हाथ आजमा रहे हैं। 13 अगस्त को लॉन्च हो रहे इसके ट्रेलर से काफी अंदाजा लग जाएगा कि फिल्म कैसी बनी है।वैसे पोस्टर देखकर ही लग रहा है कपिल यहां भी कॉमेडी कर रहे हैं।फिल्म कितनी सफल होगी वो तो रिलीज के बाद ही पता चल पायेगा। 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय