बॉलीवुड के दमदार निर्देशक राजकुमार हिरानी का आज सुबह एक्सीडेंट हो गया।इस हादसे के बाद हिरानी को मुबंई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट में हिरानी का जबड़ा टूट गया है और काफी चोटें भी आई है।डॉक्टरों का कहना है कि वो खतरे से बाहर हैं।डॉक्टरों ने बताया की चोटें गहरी नहीं है लेकिन घाव भरने में थोड़ा समय लगेगा।एक्सीडेंट के बारे में बताया जा रहा है कि राजकुमार हिरानी अपने एक कर्मचारी की नई रॉयल एनफील्ड बुलैट चलाने की कोशिश कर रहे थे।वे बेहद कम स्पीड में थे लेकिन बाइक का वजन संभाल नहीं पाए और गिर पड़े।जिस वजह से उन्हें काफी चोटें आई। आपको बता दें कि हिरानी बॉलीवुड के काफी सफल निर्देशक माने जाते हैं।उनकी आखिरी फिल्म पीके ने जबरदस्त कमाई की थी।हिरानी ने हीं थ्री इडियट और मुन्नाभाई फिल्म बनाई थी।इस फिल्म ने भी काफी सफलता बटोरी थी।